Table of Contents
Refer and Earn programs
हैलो ! दोस्तों हम सभी जानते है की आज के विद्यार्थी / युआ 12th के बाद बेरोजगार हो जाते है ।उन्हें नौकरी नहीं मिलती इसका एक कारण उनके पास कोई तकनिकी स्किल का ना होना। इसलिए उनको काम मिलने में बहुत परेशानी होती है। आप सही जगह आये हो यहाँ मैं आपको कुछ ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे कम पढ़ा लिखा हो या स्टूडेंट दोनों तरह के व्यक्ति कर सकते है और कुछ पैसे कमा सकते हो । जिससे आपका खर्च चले इनके द्वारा आप कुछ घंटो काम करके 15 से 20 हज़ार का महीना कमा लोगे । अगर आप एक छात्र है और स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो आपके मन में सवाल जरूर आता होगा कि आपके पास भी अगर अधिक पैसे होते तो आप अपने शौक और सपनों को पूरा कर सकते हैं। हम आपको स्टूडेंट्स के पैसे कमाने के विषय से जुड़ी हुई कुछ जरूरी जानकारी देंगे
मुख्य तौर पर कम्पनियाँ अपनी एप्प्स और वेबसाइट को तेजी से बढ़ाने के लिए लोगो को इस प्रोग्राम द्वारा सभी को आप इंस्टालेशन या एप्प्स रेफरलिंग करवाती है जिससे यूजर को फायदे के रूप में कुछ पैसे मिल जाते है । जिसके द्वारा दोनों को फायदा हो जाता हैं । मैं आपको कुछ विस्श्वासनीय APPS के बारे में बताता हूँ ।
1. Upstox-
दोस्तों, आज इस में आपको Upstox Refer and Earn Offer के बारे में बताता हूँ यदि आप अप्सटॉक्स में शामिल होने के लिए अपने दोस्तों को आमंत्रित करते हैं तो आपको हर रेफरल पर अपने बैंक खाते में ₹ 200- 400 मिलेगा। सबसे पहले, आपको अपने अप्सटॉक्स खाते में ₹ 100 मिलेगा यदि वे अपना डीमैट खाता खोलते हैं। उसके बाद, यदि वे पैसे निवेश करते हैं तो आपको अपने वॉलेट में ₹ 300 अधिक मिलेगा।
अप्सटॉक्स मुंबई की एक वाइड-रेंजर डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है। इस डिस्काउंट ब्रोकर को पहले आरकेएसवी सिक्योरिटीज के नाम से जाना जाता था। इस कंपनी की शुरुआत भारत में 2011 में हुई थी। इन कंपनियों के सह-संस्थापक रघु कुमार, रवि कुमार और श्रीनिवास विश्वनाथ हैं।
हम अप्सटॉक्स ऐप के जरिए अपना पैसा डिजिटल गोल्ड, आईपीओ और म्यूचुअल फंड पर लगा सकते हैं। यहां हम शीर्ष 20 बाजार पूंजी की जांच कर सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार निवेश कर सकते हैं। इस ऐप में, एक पोर्टफोलियो नामक एक अनुभाग है, जहां हम पदों और होल्डिंग्स की जांच कर सकते हैं।
2.Flipkart-
फ्लिपकार्ट ने अभी कुछ समय पहले एक प्रोग्राम लॉन्च किया है,जिसका नाम है जिसका नाम फ्लिपकार्ट रेफर प्रोग्राम है । इस प्रोग्राम में सीधा 100 रूपए का आपको फयदा होता है पर इसके लिए कुछ टर्म एंड कंडीशन है ।
- फ्लिपकार्ट रेफर और कमाई सेक्शन में आपको एक लिंक भी मिलेगा, आप उस लिंक को अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं।
- invite किये गए अकाउंट से एक आर्डर सफलतापूर्वक होना जरूरी है ।
- आप शॉपिंग के दौरान फ्लिपकार्ट ऐप में इन फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Google pay –
गूगल पे एक बहुत ही ट्रस्टेड प्लेटफार्म हैं क्यूंकी इसका निर्माण GOOGLE टेलीकॉम कम्पनी ने किया है ,Google Pay इस में एक लोकप्रिय ऐप है पहले इसे तेज के नाम से जाना जाता था। यदि आप अपने दोस्तों को कुछ धन देना चाहते हैं या बिलों का भुगतान करने की आवश्यकता है, तो Google Pay सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। Google Pay के साथ अपने बैंक खाते को एकीकृत करना बहुत सीधा होगा। आपको बस इतना करना है कि बैंक खाता बनाने के लिए आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले मोबाइल नंबर का चयन करें। ऐप सेकंड के भीतर आपके संबंधित बैंक खाते को प्लेटफ़ॉर्म पर जोड़ देगा।
इस तरह, आप अपने खाते की शेष राशि देख सकते हैं, लेनदेन कर सकते हैं, और इसी तरह। ऐप भी सुरक्षित है। इसलिए, आपको अपने डेटा से समझौता किए जाने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
यदि आप अपने दोस्तों को Google Pay पर आमंत्रित कर सकते हैं, तो आप 100 रूपए आपके पास अपने बैंक खाते जुड़जाते हैं, तो यह आपके प्राथमिक बैंक खाते में जमा हो जाएगा।
यह एक शानदार मौका है यदि आपके पास ऐसे दोस्त हैं जो अभी तक Google Pay का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
4.Paytm –
पेटीएम ऐप से भी आप पैसे कुछ कमा सकते है इसमें में भी गूगल पे की तरह एक रेफरल प्रोग्राम है जिसमे आपको 100 रूपए मिलते है , बस आपको किसी अन्य व्यक्ति को पेटीएम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना है तथा आमंत्रित किये हुए व्यक्ति के पेटीएम अकाउंट से एक ट्रांजेक्शन जरूरी है ।