छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड में स्थित दुकान से अज्ञात महिला ने साड़ी चुरा ली। दुकान संचालक गगन गुप्ता ने बताया कि उनकी साड़ी-सूट की दुकान है। 6 अक्टूबर दोपहर 12:14 बजे दो महिलाएं साड़ी लेने के बहाने दुकान में आईं। उनकी महिला साथी भी एक छोटे से बच्चे के साथ करीब 12:28 मिनट पर दुकान में आकर साड़ियां देखने लगी।
इसी दौरान उन्होंने बड़ी ही सफाई और चालाकी से दुकान से 4 साड़ियां चुरा लीं। हालांकि उन्होंने एक भी साड़ी नहीं खरीदी। उनकी हरकतों का पता दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के बाद चला। फुटेज में साफ दिखा कि वे साड़ियां स्टॉल से निकालकर अपने कपड़ों में छिपा रही थीं।
फिलहाल लाइन थाना क्षेत्र में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है ताकि महिलाओं की गिरफ्तारी हो सके और अन्य जगह पर घटना दोहराई न जा सके।