मलयालम फिल्म दृश्यम की इसी नाम से बनी हिंदी रीमेक दृश्यम फ्रैंचाइजी के लिए गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर की तिथि अहम है। दृश्यम की कहानी में ये दो अक्टूबर के इर्द-गिर्द काफी कुछ होता है। अब दृश्यम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म दृश्यम 3 हिंदी, मलयालम और तेलुगु तीनों ही भाषाओं में बन रही है। मूल दृश्यम की तरह दृश्यम 3 भी हिंदी में अभिनेता अजय देवगन, मलयालम में अभिनेता मोहनलाल व तेलुगु में अभिनेता वेंकटेश के साथ बनाई जा रही है। हिंदी दृश्यम 3 के निर्माता कुमार मंगत पाठक की योजना दो अक्टूबर को टीजर जारी करने की थी।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इसके लिए एक मिनट 25 सेकंड का टीजर तैयार भी कर लिया गया था। फिर आखिरी पलों में टीजर नहीं जारी हुआ। निर्माता कुमार मंगत पाठक ने इसके पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक का तैयार न होना कारण बताया था। हालांकि, बात इससे कहीं ज्यादा है।
दरअसल, रीमेक को लेकर हिंदी व मलयालम दृश्यम के निर्माताओं के बीच करार हुआ है। इसमें यह भी है कि मलयालम फिल्म के निर्माताओं की सहमति के बिना हिंदी निर्माता फिल्म से जुड़ी सामग्री जारी नहीं कर सकते हैं। हिंदी दृश्यम पर मलयालम दृश्यम के निर्देशक जीतू जोसेफ और निर्माता एंटनी पेरुम्बवूर ने स्वीकृति नहीं दी। इसलिए दृश्यम 3 का टीजर नहीं आ पाया।