हम सभी के दिमाग में कैरियर का चुनाव करने में दुविधा बनी रहती है कुछ लोगो में तो ऐसे बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो उनके कैरियर सबंधी प्रश्नो के उत्तर देने वाले भी नहीं मिलते लोगो के गलत चुनाव के कारण भविस्य में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई लोगो को तो ये भी लगता है की कैरियर के लिए बहुत कम ऑप्शन है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े क्यूंकि आपके लिए लाभकारी होगी ।
Table of Contents
नजदीकी लोगो से सलाह
अपने कैरियर का चुनाव करने से पहले ,अपने करीबी दोस्तों और रिस्तेदारो से सलाह जरूर ले यह एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आपकी मदद कर सकते है क्यूंकि उन्हें आपसे जयदा अनुभव भी हो सकता है ।
कौन से काम में आपको रूचि है
अगर आप 18 वर्ष के हो या उससे भी बड़े है तो आपको इतना तो पता होना चाहिए की आपका किस काम को करने का इंट्रस्ट है आपको अपने इंट्रेस्ट वाला काम करना चाहिए ।
आपकी स्किल
हमेशा लोग नॉलेज और स्किल कन्फ्यूज़ रहते है ऐसे लोगो को मैं आपको एक उदहारण देता हूँ –आप बुक्स में पढ़ सकते हो और यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है ये आपका नॉलेज होता है स्किल का मतलब है की किसी कार्य को स्मार्ट तरीके से करने की योग्यता स्किल कहलाती है अगर आपके पास कोई योग्यता है तो आप बरोजगार नहीं रह सकते ।
कैरियर सलाहकर की मदद से
कैरियर सलाहकर की मदद से अपने अच्छे करियर का चुनाव क्र सकते है तथा फैसला आपका ही होगा उनका काम सीरम आपको सलाह देना है ।
गूगल रिसर्च करके
सही करियर का चुनाव आप गूगल पर सर्च करके भी ले सकते है ये भी आपको सही और सटीक उत्तेर देता है ।
कैरियर चुनते समय ध्यान रखने योग्य बाते
1.ये पता करे कि आप किस काम को करना मानसिक रूप से पसंद करते है।
2.अपने शिक्षको की सलाह अवश्य ले ।
3.कैरियर सबंधी किताबे जरूर पढ़े ।
FAQ
Q.1 कैरियर के सलाह से क्या लाभ है ?
उत्तर – छात्रों को हमेशा अपने कैरियर की सही जानकारी प्राप्त होती हैं ।
Q.2 कैरियर कॉउन्सिलिंग क्या होता है ?
उत्तर : यह एक ऐसी सेवा है जो किसी व्यक्ति की करियर बनाने में मदद करती है ।
Q.3 कैरियर कॉउंसलर बनने के लिए क्या करे ?
उत्तर – कैरियर कॉउंसलर बनने के लिए आपको 12 वी के बाद साइकोलोजी ,सोसोलोजी सब्जेक्ट का अध्ययन करे ।