career banane ke लिए क्या करें?

हम सभी के दिमाग में कैरियर का चुनाव करने में दुविधा बनी रहती है कुछ लोगो में तो ऐसे बहुत से ऐसे लोग भी होते है जो उनके कैरियर सबंधी प्रश्नो के उत्तर देने वाले भी नहीं मिलते लोगो के गलत चुनाव के कारण भविस्य में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई लोगो को तो ये भी लगता है की कैरियर के लिए बहुत कम ऑप्शन है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े क्यूंकि आपके लिए लाभकारी होगी ।

नजदीकी लोगो से सलाह 

अपने कैरियर का चुनाव करने से पहले ,अपने करीबी दोस्तों और रिस्तेदारो से सलाह जरूर ले यह एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आपकी मदद कर  सकते है  क्यूंकि उन्हें आपसे जयदा अनुभव भी  हो सकता है ।

कौन से काम में आपको रूचि है 

अगर आप 18  वर्ष के हो या उससे  भी बड़े है तो आपको इतना तो पता होना  चाहिए की आपका किस काम को करने का इंट्रस्ट है आपको अपने इंट्रेस्ट वाला  काम करना चाहिए ।

आपकी स्किल 

 हमेशा लोग नॉलेज और स्किल  कन्फ्यूज़  रहते है  ऐसे लोगो को मैं आपको एक  उदहारण देता हूँ –आप बुक्स में पढ़ सकते हो  और यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है ये आपका  नॉलेज होता है स्किल का मतलब है की किसी कार्य को स्मार्ट तरीके से करने की योग्यता स्किल कहलाती है अगर आपके पास कोई योग्यता है तो आप बरोजगार नहीं रह सकते  ।

कैरियर सलाहकर की मदद से 

कैरियर सलाहकर की मदद से  अपने अच्छे करियर का चुनाव क्र सकते है तथा फैसला आपका ही होगा उनका काम सीरम आपको सलाह देना है ।

गूगल रिसर्च करके

 सही करियर का चुनाव आप गूगल पर सर्च करके भी  ले सकते है ये भी आपको सही और सटीक  उत्तेर देता  है ।

कैरियर  चुनते समय ध्यान रखने योग्य बाते 

1.ये पता करे कि आप किस काम को करना मानसिक रूप से पसंद करते है।

2.अपने शिक्षको की सलाह अवश्य  ले ।

3.कैरियर सबंधी किताबे जरूर पढ़े ।

FAQ

Q.1 कैरियर के सलाह से क्या लाभ है ?

उत्तर – छात्रों को हमेशा अपने कैरियर की सही जानकारी प्राप्त होती हैं ।

Q.2 कैरियर  कॉउन्सिलिंग  क्या होता है ?

उत्तर : यह एक ऐसी सेवा है जो किसी व्यक्ति की करियर बनाने में मदद करती है ।

Q.3 कैरियर  कॉउंसलर बनने के लिए क्या करे ?

उत्तर – कैरियर  कॉउंसलर बनने  के लिए आपको 12 वी के बाद साइकोलोजी ,सोसोलोजी  सब्जेक्ट का अध्ययन करे ।

ये भी पढ़े – 12th and 10th pass out : छात्र पैसे कैसे कमाए?

Flipkart customer पैसे  कैसे कमाए?

Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्थित गांधीसागर बांध|

गांधीसागर बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में चंबल नदी पर स्थित है। यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण बांधों में से एक है और इसे चंबल घाटी परियोजना के तहत…

खजुराहो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो मध्य प्रदेश, भारत में स्थित है। यह स्थल अपनी अद्वितीय और खूबसूरत मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। खजुराहो के मंदिरों का निर्माण चंदेल वंश के राजाओं द्वारा 950 से 1050 ईस्वी के बीच किया गया था। इस प्रोजेक्ट में हम खजुराहो के पर्यटन स्थल का विस्तृत विश्लेषण करेंगे।

खजुराहो पर्यटन स्थल के बारे में

खजुराहो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो मध्य प्रदेश, भारत में स्थित है। यह स्थल अपनी अद्वितीय और खूबसूरत मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। खजुराहो के मंदिरों का निर्माण…

Multimedia के माध्यम से हम Human User से Connect होकर विभिन्न प्रकार की जानकारियों को Electronic Format में प्रदर्शित कर सकते हैं। यह Human User की अधिक से अधिक जानकारियों को कम से कम समय में रोचक (Interesting) तरीके से प्रदर्शित कर सकता है। अत: इसी कारण से Multimedia का उपयोग विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम, विज्ञापन तथा शिक्षाप्रद कार्यक्रमों में किया जाता है। इसके अलावा मल्टीमीडिया का उपयोग आज Space Science, Security System इत्यादि में भी किया जाता है।

मल्टीमीडिया की आवश्यकता तथा उसका विभिन्न क्षेत्रो में क्या उपयोग है ?

मल्टीमीडिया आधुनिक दुनिया का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रकार से हो रहा है। यह न केवल विजुअल और श्रव्य धारणा करता है,…

Leave a Comment