Websites जिसके बारे में नहीं जानते आप ?

हम सभी आज इंटरनेट का उपयोग करते हैं,इसी इंटरनेट पर 1 बिलियन से अधिक वेबसाइटों के साथ, ऐसी अद्भुत वेबसाइटें हैं जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते है। हम आपको इस ब्लाॅग के माध्यम से ऐसी ही अद्भुत वेबसाइटों के बारे में बताएगे।

1. Dailyepaper.in

बहुत से लोगों को Daily News Paper पढ़ने की आदत होती है News Paper पढ़ना एक अच्छी आदत है जो शैक्षिक मूल्य की एक महान भावना प्रदान कर सकती है। अगर आप एक छात्र/छात्रा हैं तो आप इसका महत्व भलिभातिं जानते ही होंगे। इस वेबसाइट मे आपको सभी प्रकार के हिन्दी/English News Paper पढ़ने को बिल्कुल Free मिलते है जिनमें

इंग्लिश News paper – The Hindu,Times of India,Financial Express,Deccan Chronicle,The Pioneer आदि।

हिन्दीं News paper- दैनिक जागरण,जनसत्ता ,राजस्थान पत्रिका ,नवभारत टाइम्स ,प्रभात खबर ,अमर उजाला ,हरी भूमि ,राष्ट्रीय सहारा ,दैनिक नवज्योति ,दैनिक भास्कर ,लोकसत्ता ,पंजाब केसरी आदि।

यह सभी न्यूज़पेपर आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इस वेबसाइट के द्वारा।

वेबसाइट में जाने के लिए आप गूगल में सर्च करें – dailyepaper.in

2. Gktoday.in

इस बेबसाइट में daily करेंट अफेयर्स और पारंपरिक विषयों को आप पढ़ सकते है। GKToday एक बहुत पाॅपुलर वेबसाइट है जो विविध प्रकार की सेवाओं के माध्यम से छात्रों, आकांक्षी और आम जनता को GK और करंट अफेयर्स से संबंधित मूल्यवान, सुविधाजनक, प्रासंगिक और आनंददायक ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करती है। इस वेबसाइट का मुख्य अभिविन्यास छात्रों और उम्मीदवारों के सामान्य संदर्भ के लिए ज्ञान का एक बड़ा भंडार बनाना है। GKToday को 2009 में लॉन्च किया गया था और यह भारत में विभिन्न परीक्षाओं के छात्रों और उम्मीदवारों को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करती है। 

वेबसाइट में जाने के लिए आप गूगल में सर्च करें – www.gktoday.in

3. web.extension.illinois.edu/stain/

ये बेबसाइट थोडी अजीब है इसके पहले तो आपने ना सुना होगा ना देखा होगा ना ही सोचा होगा की ऐसी भी वेबसाइट होती है। कई बार ऐसा होता है कि खाना खाते वक्त हमारे कपड़ों पर अनेक प्रकार के दाग लग जाते हैं जो साधारण तौर पर छूटते नहीं है इस वेबसाइट के द्वारा आप किसी भी कपड़े में लगे दाग को हटा सकते हैं,आप भी चौंक गए होंगे कि क्या ऐसा हो सकता है हां मेरे दोस्तों अब यह संभव है इस वेबसाइट के द्वारा इस वेबसाइट का उपयोग जरूर करें और फिर मुझे कमेंट करके बताएं के इस वेबसाइट में बताए गए नियम क्या सचमुच उपयोगी हैं।

वेबसाइट में जाने के लिए आप गूगल में सर्च करें – web.extension.illinois.edu/stain/

4.Cutout.pro/passport-photo-maker/

यह वेबसाइट आपके पैसे बचाएगी और टाइम भी बचाएगी। आपको लोग expert बोलेगे क्योंकि आप इस वेबसाइट के माध्यम से normal फोटो को professional पासपोर्ट साइज फोटो 20 सेकंड मे बना सकते हैं। चलिए हम आपको करके दिखाते है।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने फोन से किसी भी ब्राउजर पर cutout.pro/passport-photo-maker/uploadसर्च करना है।

स्टेप 2- सर्च करने के बाद जो गूगल में सबसे पहले वेबसाइट आती है उस पर क्लिक करें,जिस पर मैंने ब्लू बॉक्स बनाया है। वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिख रहा होगा।

स्टेप 3 – इसके बाद आपको अपलोड इमेज पर क्लिक करना है अपलोड इमेज पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में सेव इमेज दिखेगी जिसको आप पासपोर्ट साइज का बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और सिलेक्ट करें,फोटो अपलोड होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा।

इसके बाद आपको डाउनलोड HD बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपकी इमेज डाउनलोड हो जाएगी।

NOTE – इस बात का ध्यान रखें कि आपने जीमेल आईडी से लॉगिन कर रखा हो।

FAQ

beta.openai.com/playground क्या है?

 
एक नया टूल है जो आपको एआई बॉट से आपके लिए लगभग कुछ भी लिखने के लिए कहता है ।

Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्थित गांधीसागर बांध|

गांधीसागर बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में चंबल नदी पर स्थित है। यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण बांधों में से एक है और इसे चंबल घाटी परियोजना के तहत…

खजुराहो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो मध्य प्रदेश, भारत में स्थित है। यह स्थल अपनी अद्वितीय और खूबसूरत मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। खजुराहो के मंदिरों का निर्माण चंदेल वंश के राजाओं द्वारा 950 से 1050 ईस्वी के बीच किया गया था। इस प्रोजेक्ट में हम खजुराहो के पर्यटन स्थल का विस्तृत विश्लेषण करेंगे।

खजुराहो पर्यटन स्थल के बारे में

खजुराहो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो मध्य प्रदेश, भारत में स्थित है। यह स्थल अपनी अद्वितीय और खूबसूरत मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। खजुराहो के मंदिरों का निर्माण…

Multimedia के माध्यम से हम Human User से Connect होकर विभिन्न प्रकार की जानकारियों को Electronic Format में प्रदर्शित कर सकते हैं। यह Human User की अधिक से अधिक जानकारियों को कम से कम समय में रोचक (Interesting) तरीके से प्रदर्शित कर सकता है। अत: इसी कारण से Multimedia का उपयोग विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम, विज्ञापन तथा शिक्षाप्रद कार्यक्रमों में किया जाता है। इसके अलावा मल्टीमीडिया का उपयोग आज Space Science, Security System इत्यादि में भी किया जाता है।

मल्टीमीडिया की आवश्यकता तथा उसका विभिन्न क्षेत्रो में क्या उपयोग है ?

मल्टीमीडिया आधुनिक दुनिया का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रकार से हो रहा है। यह न केवल विजुअल और श्रव्य धारणा करता है,…

1 thought on “Websites जिसके बारे में नहीं जानते आप ?”

Leave a Comment