चेन स्नेचिंग कर भागने वाली दो महिलाएं जेल भेजी गईं, तीसरी सहयोगी की तलाश जारी।

हटा पुलिस ने चेन स्नेचिंग के मामले में उत्तर प्रदेश की दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 28 सितंबर की सुबह हुई थी, जब ये महिलाएं हटा नगर के चंडीजी मंदिर में जल अर्पित करने पहुंची अरुण असाटी का मंगलसूत्र चुराकर भाग गई थीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों—कुंभी देवी (निवासी जौनपुर, यूपी) और मंजू देवी (निवासी गोरखपुर, यूपी)—को गिरफ्तार कर एमएलसी के बाद न्यायालय में पेश किया। पूछताछ में यह सामने आया कि उन्होंने मंगलसूत्र चुराकर अपने एक सहयोगी को दे दिया था, जो भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गई। इसलिए, चोरी किया गया मंगलसूत्र अभी तक बरामद नहीं हो सका है। टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ये महिलाएं एक गिरोह का हिस्सा हैं। पुलिस टीम अब दोनों आरोपियों के बयानों के आधार पर तीसरी फरार सहयोगी और पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर शीघ्र ही रवाना होगी।