यह लेख आपको company secretary बनने और उसके काम को समझने में मदद करेगा।
company secretary एक निजी या सरकारी कम्पनी का उच्च पद है जिसकी जरुरत हर company को incorporationके समय से होती है, क्योकि company secretary एक कंपनी को क़ानूनी और दक्षतापूर्ण चलने में सहायता करता है, यह एक मात्र व्यक्ति होता है जो कम्पनी में व्याख्यात्मक तरीके से लागू करने में मदद करता है। company secretary बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ( BOD) को समयनुसार क़ानूनी जानकारी प्रदान करता है।
Table of Contents
कौन कर सकता है company secretary ?
- भारत में company secretary करके 12th के बाद किया जा सकता है ,class 12th marksheet इसकी न्यूनतम योग्यता होती है।
- आप किसी भी बोर्ड या किसी भी स्ट्रीम से हो आप 12th marksheet के साथ यहाँ अपना registration करवा सकते है।
- company secretary का पेपर करवाने की जिम्म्मेदरी (ICSI) इंस्टिट्यूट ऑफ़ company secretaryऑफ़ इंडिया का है
- अगर कोई व्यक्ति ग्राटुअशन के बाद company secretary का करके करना चाहता है तो वो डायरेक्ट एक्सिक्यूटिव में registration ले सकता है।
कैसे बने company secretary?
company secretary बनने के लिए बारहवीं के बाद आपको ICSI में registration करवाना पड़ेगा जिससे आप company secretary के पेपर के लिए योग्य होंगे। company secretary बनने के लिए आपको तीन पेपर निकलने होते है वो निम्न प्रकार है।
- CSEET (company secretary executive entrance test ) और foundation course
बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद आपको CSEET के लिए registration करवाना पड़ता है इसका नाम पहले FOUNDATION COURSE हुआ करता था।, अब इसका नाम CSEET हो गया है और इसका सिलेबस भी काम कर दिया गया है
CSEET के पेपर साल भर में चार बार होते है पहला अटेम्ट जनवरी ,दूसरा अटेम्ट मई ,तीसरा अटेम्ट जुलाई ,चौथा अटेम्ट नवम्बर में होता है इस पेपर में चार सब्जेक्ट होते है
- business communication and English
- legal aptitude and logical resigning
- economics and business environment
- current affair presentation and communication
NOTE :- अगर आप company secretary की तैयारी ग्रेजुएसन के बाद करते है तो आपको इस पेपर को देने की जरूरत नहीं है आप सीधे ही एग्जीक्यूटिव में registration करा सकते है।
2. COMPANY SECRATARY EXECUTIVE
CSEET पेपर पास होने के बाद आपको EXECUTIVEमें Admission लेना होगा, जिसके लिएआपको ICSI में registration करवाना होगा। इसमें आपको TWO GROUPE में पेपर देने होंगे पहले ग्रुप में आपके पास चार सब्जेक्ट होंगे और दूसरे में भी आपके पास चार सब्जेक्ट होंगे आप दोनों ग्रुप एक साथ देना चाहे तो दे सकते है या अलग अलग देना चाहे तो भी दे सकते है।
ICSI साल भर में दो बार ही EXECUTIVE के पेपर करवाती है ,पहला पेपर जून और दूसरा पेपर दिसम्बर में होता है। और आप ग्रेजुएशन के तुरंत बाद आप इसमें registration करा सकते है और आपको CSEET में पेपर नहीं देना होगा परन्तु अगर अपने ग्रेजुएशन नहीं की है तो आपको CSEET का पेपर देने के बाद आपको एग्जीक्यूटिव में Admission करा पाएंगे। इसमें निम्न सब्जेक्ट होते है ।
- COMPANY LAW
- TAX LAW
- JURISPROIDENCE
- SETTING UP A BUSINESS
- CORPORATE MANAGEMENT ACCOUNTING
- SECURITY LAW AND CAPITAL MARKET
- ECONOMICAL BUSINESS AND COMMERCIAL LAW
- FINANCIAL AND STRATGIC MANEGEMENT
3. COMPANY SECRETARY PROFESSIONAL
एग्जीक्यूटिव में पास होने के बाद आपके पास दो विकल्प होते है अगर आप अपनी ENTRENSHIP को पूरी करना चाहे तो इस पेपर के साथ कर सकते है और इसमें पको पेपर देने के लिए ICSI में registration करवाना होगा इसमें आपको दो ग्रौपे में पेपर देने होते है और इसके साथ एक ओपन बुक पेपर होता है जो लास्ट में देना होता है इसे पॉस्ज़श करने के बाद आप अपने मनम के आगे कमपनी सेक्रेटरी लगा सकते है यहाँ पर आपकी ENTRENSHIP , TWANTY ONE MONTH की होती हैं जिसमे आपको किसी के UNDER काम करना पड़ता हैी जिससे आपको काम करने का पूरा ज्ञान हो जाता है इस पेपर में निम्न सब्जेक्ट होते है।
- CORPORATE LAW INCLUDING COMPANY LAW
- SECURITY LAW
- FEMA AND OTHER ECONOMICAL BUSINESS ORGANISATION
- INSOLVENCY LAW
- COMPETITION LAW
- BUSINSS STRATGY AND MANAGEMAENT
- INTERPRETATION OF LAW
- GOVERNANCE
क्या करता है company secretary?
- company secretary कंपनी के ऊपर लगने वाले सरे कानूनों का ज्ञातहोता है इसलिए company secretary समय समय पर कंपनी के director और CEO को सारी जानकारी देता रहता है जिससे की कंपनी सुचारु रूप से चलती रहे।
- BOD (BOARD OF DIRECTOR )को सभी प्रकार के निर्देसन देता है तथा उनकी मीटिंग की सारी जानकारी को नोट करने का काम company secretary का ही होता है िउंकि कितनी भी secret meeting में company secretary का होना जरूरी होता है
- company secretary एक मात्र व्यक्ति होता है जिसे कंपनीके सरे सेकरते पता होते है DIRECTOR और CEO के बाद।
- company secretary कंपनी में secretarial standard को लागु करने तथा उनके निर्देशन का काम भी करता है
company secretaryके लिए OPPORTUNITY
- CORPORATE GOVERNANCE AND SECRATARIAL SERVICES
- CORPORATE LAW ADVISORY AND REPSENTATION SERVICE
- FINANCIAL MARKET SERVICE
- MANAGEMENT SERVICE etc
अब ICSI दूसरे देशो से भी संधि कर रही है जिसे हमारे यहाँ के company secretary वह भी ककम कर पाएंगे आज हमारे देश ने 50000 से ज्यादा company secretary है और 400000 से ज्यादा अभी तैयारी में लगे हुए है जिससे से पता चलता है की इसकी पड़े करने म,इ सभी के लिए बहुत बड़ी OPPOTUNITY हो सकती है और अभी हमारे देश के कम्पनी सेक्रेटरी बहुत नाम कमा रहे है
company secretary दो प्रकार के होते है
1 company secretary JOB में ये किसी कंपनी में कंपनी के सरे काम करता है जो ऊपर लिखे हुए है। इसमें company secretary लगभग 60000 से 80000 तक की सेलरी मिलती है और ये कंपनी अपने अनुसार बड़ा भी देती है ये कंपनी के ऊपर होता है की वो किस कंडीशन में है।
2 company secretary अभ्यास ये company secretary अपना खुद का ऑफिस खोलके काम करता है जिससे इसकी कमाई का कोई पता नहीं होता है यह औसतन 80000 से ले के 100000 तक हो जाती है पर इसके सेटअप में थोड़ा टाइम लगता है
FAQ
company secretary में 3 पेपर होते है
company secretary लगभग 60000 से 80000 तक की सेलरी मिलती है ।
company secretary कंपनी के ऊपर लगने वाले सरे कानूनों का ज्ञातहोता है इसलिए company secretary समय समय पर कंपनी के director और CEO को सारी जानकारी देता रहता है जिससे की कंपनी सुचारु रूप से चलती रहे।
यह मुश्किल नहीं है लेकिन हां इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।
सीएस में ज्यादातर पेपर सैद्धांतिक होते हैं जो इसे कुछ छात्रों के लिए सबसे कठिन कोर्स बनाता है।
सीएस पूरा करने के बाद आपको एक अच्छा वेतन पैकेज मिलता है।
वहीं दूसरी ओर यदि आप प्रतिष्ठित कॉलेज से एमबीए करते हैं तो आपको प्रबंधन कौशल और अवधारणाओं का व्यापक ज्ञान प्राप्त होगा ।
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
CHANDLABOARD HOME | CLICK HERE |
1 thought on “ICSI कंपनी सचिव परीक्षा कैसे आयोजित करता है”