क्या होगा यदि हम अपने अलमारी में स्मार्टफोन या पावरबैंक रख दे। क्या अलमारी में स्मार्टफोन या पावरबैंक रखना सुरक्षित है? हमारे मन में इसप्रकार के ऐसे बहुत से सवाल आते होंगे तो आज इसके बारे में चर्चा करेंगे।
आज के समय में हम जितना स्मार्टफोन उपयोग करते है उतना तो हम आज कल लैपटॉप /pc भी उपयोग नहीं करते है और स्मार्टफोन को ज्यादा आकर्षक और पतला बनाने के लिए कंपनी उसके दिन – प्रीतिदिन सर्किट्स को कम करती जा रही है तथा उनके आकार को भी छोटा करती जा रही है और इसी वजह से हम जो स्मार्टफोन उपयोग करते है वो जल्दी गरम भी हो जाते है अब ऐसे में होता क्या की जब भी हम उन में गेमिंग करते है तो या कुछ भी हैवी काम करते है मोबाइल के ऊपर तो वह बहुत ज्य्दा गर्म हो जाते है। और इसी समय अगर आप सोचते है स्मार्टफोन को अलमारी ये फ्रिज में रखते है तो फ्रिज में फ़ोन रखने से सॉर्ट सर्किट हो सकता है। लेकिन अलमारी में रखने से कुछ नहीं होगा। इसी प्रकार पावर बैंक भी कुछ प्रॉब्लम नहीं होगी।अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि अलमारी में स्मार्टफोन या पावरबैंक रखना सुरक्षित है? इससे कोई दिक्कत नहीं होगी।
May You Like: Best speaker under 300