प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए Alphabet Reasoning आसान भाषा में सीखों-

Hello दोस्तों, अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर करने जा रहे हैं तो आपको सभी प्रीतयोगी परीक्षाओ में Alphabet Reasoning के कुछ प्रश्न पूछे ही जाते है। तो इसी विषय के सबंध में हम आपको प्रश्नो को हल करने की Tips and tricks बतायंगे।

Alphabet Reasoning

जिन ध्वनि संकेतों को खंडों में विभाजित नहीं किया जा सके उन्हें वर्ण या अक्षर कहते हैं अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर होते हैं।

A,B,C,D…………………. इत्यादि। वर्णो के इस क्रमबद्ध समूह को अंग्रेजी वर्णमाला कहते हैं ।

Alphabet Reasoning अंग्रेजी अक्षरों या वर्णमाला के एक निश्चित प्रारूप में व्यवस्थित होने पर आधारित है इस परीक्षण के अंतर्गत चुने गए अक्षरों द्वारा शब्दों की रचना अक्षरों के योग और 2 अक्षरों के मध्य अक्षर ज्ञात करना इत्यादि पर आधारित प्रश्न हल करने होते हैं। अंग्रेजी वर्णमाला से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हैं जिन्हें हमें समझना बहुत जरूरी है।

अंग्रेजी वर्णमाला से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए नीचे कुछ हम महत्वपूर्ण तथ्य दे रहे हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होना अति आवश्यक है।

1.अंग्रेजी वर्णमाला के बड़े/ छोटे अक्षर

बड़े अक्षर – A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

छोटे अक्षर – a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

2.अंग्रेजी वर्णमाला के स्वर और व्यंजन

(i) स्वर (Vowels) अंग्रेजी वर्णमाला में 5 स्वर होते हैं जो निम्न है

A , E , I , O , U

(ii) व्यंजन (Consonants)अंग्रेजी वर्णमाला में 21 व्यंजन होते हैं जो निम्न है

B, C, D, F, G, H, J,K, L, M, N, P, Q, R,S, T, V, W, X, Y

3.अंग्रेजी वर्णमाला में अक्षरों का स्थान

अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर का अपना एक निश्चित स्थान होता है वर्णमाला के प्रथम 13 तथा अंतिम 13 अक्षरों को क्रमशः प्रथम व द्वितीय अर्द्धांश कहते हैं यह स्थान दो क्रमो पर निर्भर करता है

(i) सीधे क्रम का प्रथम व द्वितीय अर्द्धांश – अंग्रेजी वर्णमाला में A से Z की ओर अक्षरों के बढ़ते हुए क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला का सीधा क्रम कहते हैं तथा इस क्रम में A से M तक के अक्षरों को प्रथम अर्द्धांश तथा N से Z तक के अक्षरों को द्वितीय अर्द्धांश कहते हैं।

बाएं से दाएं

प्रथम अर्द्धांश तथा द्वितीय अर्द्धांश

(ii) विपरीत क्रम का प्रथम व द्वितीय अर्द्धांश – अंग्रेजी वर्णमाला में A से Z की ओर अक्षरों को बढ़ते क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला का विपरीत क्रम कहते हैं इस क्रम में Z से N तक के अक्षरों को प्रथम अर्द्धांश तथा M से A तक के अक्षरों को द्वितीय अर्द्धांश कहते हैं।

बाएं से दाएं

NOTE -: एक बात का जरूर याद रखें की अक्षर की बाईं ओर से गणना करने के लिए अक्षर A से तथा दाईं ओर से गणना करने के लिए अक्षर Z से गिनना प्रारंभ करते हैं इस प्रकार किसी एक वर्ण की स्थान संख्या बाई ओर से, जो होगी वही दाई ओर से उस वर्ण की स्थान संख्या से बिल्कुल भिन्न होगी।

4. EJOTY व CFILORUX द्वारा अक्षरों का स्थान ज्ञात करना

वर्णमाला क्रम याद रखने के लिए बाईं ओर से 5 वे, 10 वें 15 वें , 20 वें ,25 वें में तथा तीसरे स्थान पर आने वाले वर्ण E ,J, O ,T , Y को ही हम शॉर्टकट में EJOTY कहते है जिससे हमें याद करने में सरलता हो। अंग्रेजी वर्णमाला में EJOTY के प्रत्येक अक्षर के मध्य चार अक्षरों का अंतर होता है।

किसी स्थान का वर्ण निकालने के लिए 5,10,15,20,25 में से जिसके सबसे नज़दीक वह सख्यां है , उस स्थान के मान में जोड़कर या घटाकर वह स्थान प्राप्त कर लेते है तथा उसी के अनुसार वर्णो की गिनती आगे या पीछे प्राप्त कर लेते है।

जैसे -: बाईं ओर से 18 वर्ण निकालने के लिए कहा गया तो 18 के नज़दीक सख्या 20 है और 20 में 2 घटाने पर 18 प्राप्त होता है। EJOTY के अनुसार 20 वां वर्ण T है ,तो T से पहले वाला दूसरा वर्ण R 18 वां वर्ण होगा। यदि दाई और से वर्णो का क्रम ज्ञात करना हो , तो बाई और से भी दाई और से वर्णो को ज्ञात करने लिए एक सूत्र निम्न है।

27 – (दाईं और से वर्णो की संख्या ) = बाईं और से वर्णो की संख्या


जैसे -: दाईं और से 18 वर्ण को सा होगा ?

= 27 – 18
= 9

अत: बाईं से 9 वां वर्ण = 1 (दाईं और से 18 वर्ण )

EJOTY के आलावा वर्णक्रम को याद रखने के लिए CFILORUX याद रख सकते है इसमें प्रत्येक वर्ण के बाद +3 वर्ण जुड़ते है।

Sharing Is Caring:
खजुराहो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो मध्य प्रदेश, भारत में स्थित है। यह स्थल अपनी अद्वितीय और खूबसूरत मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। खजुराहो के मंदिरों का निर्माण चंदेल वंश के राजाओं द्वारा 950 से 1050 ईस्वी के बीच किया गया था। इस प्रोजेक्ट में हम खजुराहो के पर्यटन स्थल का विस्तृत विश्लेषण करेंगे।

खजुराहो पर्यटन स्थल के बारे में

खजुराहो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो मध्य प्रदेश, भारत में स्थित है। यह स्थल अपनी अद्वितीय और खूबसूरत मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। खजुराहो के मंदिरों का निर्माण…

Multimedia के माध्यम से हम Human User से Connect होकर विभिन्न प्रकार की जानकारियों को Electronic Format में प्रदर्शित कर सकते हैं। यह Human User की अधिक से अधिक जानकारियों को कम से कम समय में रोचक (Interesting) तरीके से प्रदर्शित कर सकता है। अत: इसी कारण से Multimedia का उपयोग विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम, विज्ञापन तथा शिक्षाप्रद कार्यक्रमों में किया जाता है। इसके अलावा मल्टीमीडिया का उपयोग आज Space Science, Security System इत्यादि में भी किया जाता है।

मल्टीमीडिया की आवश्यकता तथा उसका विभिन्न क्षेत्रो में क्या उपयोग है ?

मल्टीमीडिया आधुनिक दुनिया का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है जिसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रकार से हो रहा है। यह न केवल विजुअल और श्रव्य धारणा करता है,…

जैविक खेती एक ऐसी पद्धति है, जिसमें रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों तथा खरपतवारनाशियों के स्थान पर जीवांश खाद पोषक तत्वों (गोबर की खाद कम्पोस्ट, हरी खाद, जीवणु कल्चर, जैविक खाद आदि) जैव नाशियों (बायो-पैस्टीसाईड) व बायो एजैन्ट जैसे काईसोपा आदि का उपयोग किया जाता है, जिससे न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति लम्बे समय तक बनी रहती ...

जैविक कृषि के क्षेत्र में रोजगार के अवसर Field Project

जैविक कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का अनुसंधान और विकास करने के लिए एक फील्ड प्रोजेक्ट योजना तैयार की गई है। यह प्रोजेक्ट जैविक कृषि क्षेत्र में नौकरियों की…