मध्य प्रदेश के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बम्हौरी गाँव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ 18 वर्ष की एक युवती ने गुरुवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शाम 7 बजे के आसपास तब हुई जब युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाई। उस समय उसके माता-पिता काम के लिए बाहर गए हुए थे, जबकि उसका छोटा भाई और बहन घर पर मौजूद थे। परिजनों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
