छतरपुर: प्रतिमा विसर्जन में डीजे वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

छतरपुर शहर के खटकावना मोहल्ले में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय एंथोनी अनुरागी बुधवार को थराँव गाँव में माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुँचे थे। इसी दौरान साथ आए डीजे चालक ने अचानक वाहन को स्टार्ट कर तेज़ी से आगे बढ़ा दिया। वाहन के उछलने से एंथोनी उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों ने उन्हें तुरंत ई-रिक्शा से जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मृतक के सिर, चेहरे और पेट में गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद डीजे चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।