रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर रिलीज़

दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है। रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी समय से उत्साह बना हुआ था। रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा के साथ ही यह टीज़र भी शेयर किया है।

रश्मिका ने बताया है कि ‘द गर्लफ्रेंड’ 07 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी।

टीज़र में रश्मिका मंदाना और एक्टर दीक्षित शेट्टी एक रेस्टोरेंट में बैठे नज़र आते हैं। रश्मिका अपने किरदार में गहरे सोच में डूबी हुई लगती हैं। वह पूछती हैं, “हम सबका एक टाइप होता है ना विक्रम? क्या मैं तुम्हारे टाइप की हूँ?” दो लोग कैसे तय करते हैं कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं? इस पर दीक्षित थोड़ा मुस्कुराते हुए कहते हैं, “कहीं तुम ये तो नहीं सोच रही कि मैं तुम्हारे लिए सही हूँ या नहीं? जिस पर रश्मिका जवाब देती हैं, ‘मैं भी यही सोच रही हूँ कि क्या मैं तुम्हारे लिए सही हूँ।’ टीज़र के आखिर में दीक्षित शेट्टी कैमरे की ओर देखकर पूछते हैं, “क्या तुम्हे भी?